प्रश्न- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश का सबसे बड़ा रेल रोड पुल का शुभारम्भ कब किया गया
उत्तर-25 dec.2018 को असम के बोगीबिल में ब्रहापुत्र नदी पर
प्रश्न -लोकसभा में तीन तलाक कानून को कब मान्यता दी गई
उत्तर -27 दिसम्बर -2018 को
प्रश्न -महाराष्ट्र सरकार द्वारा मराठो को सरकारी नौकरी में कितना प्रतिशत आरक्षण देने का विधेयक पारित किया गया है
उत्तर -16% आरक्षण 29 nov.2018को कानून बना
प्रश्न -विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना का शुभारम्भ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कब किया गया
उत्तर -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत-23 set.2018 को
प्रश्न -सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के लिय आधार कार्ड की वैधता को सर्वोच्च न्यायलय द्वारा मान्यता कब प्रदान की गई
उत्तर -26 सितम्बर -2018 को
प्रश्न -छतीसगढ़ सरकार ने नया रायपुर का नाम बदलकर क्या रखने का निर्णय लिया है
उत्तर -अटल नगर 21 aug.2018
प्रश्न -दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला जो भारत की यात्रा पर आई थी
उत्तर जुंग –सुक Nov.2018
प्रश्न -देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ओड़िसा के झारसुगुडा हवाईअड्डे का नाम का रखा गया
उत्तर -वीर सुरेन्द्र साईं हवाईअड्डा झारसुगुडा
प्रश्न -विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा स्टेच्यु ऑफ यूनिटी का प्रमुख वास्तुकार कौन था
उत्तर -राम वनजी सुतार
प्रश्न -अफ्रीका व् एशिया के देशो के संगठन में आये चक्रवाती तूफान तितली को क्या नाम दिया गया है
उत्तर -दुर्लभ चक्रवात
प्रश्न -सर्वोच्च न्यायलय द्वारा सबरीमाला मंदिर में सभी आयु की महिलाओ को प्रवेश देने की अनुमति कब प्रदान की गई
उत्तर -28 दिसम्बर -2018
प्रश्न -देश का 100 वा व् सिकिम्म राज्य का पहला एयरपोर्ट का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कब किया गया
उत्तर -पाक्योंग ग्रीनफ़ील्ड एयरपोर्ट 24 सितम्बर -2018 को
प्रश्न -भारत का पहल गाय अभयारण जिसे कामधेनु के नाम से जाना जाता है किस राज्य में खोला गया है
उत्तर -अगर-मलवा जिला में (मध्यप्रदेश )
प्रश्न -देश के प्रधानमंत्री द्वारा इंडियन पोस्ट पेमेंट्स का शुभारम्भ कहा क्या गया
उत्तर -तालकटोरा स्टेडियम (नई देल्ही) set.01/2018
प्रश्न -प्रधानमंत्री द्वारा आजाद हिन्द सरकार की 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष में राष्ट्र धवज कहा फहराकर एक नई शुरुआत की
उत्तर -लाल किले पर
प्रश्न -राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को सवैधानिक दर्जा देने का कानून सविधान में कब पारित किया गया
उत्तर -06 अगस्त -2018 को
प्रश्न- गंगा नदी पर स्थापित देश का पहला मल्टी-मोडल ट्रमिनल कहा बनाया गया
उत्तर-वाराणसी (उत्तरप्रदेश)
Hello friends- सभी प्रतियोगिताओं में पूछे जाने वाले प्रश्न-उत्तर LATEST MODAL PEPAR click hear अभ्यर्थी यहाँ से download कर सकता है ,कोई भी प्रकार की दिक्कत हो to हमें comment box में लिखे सभी पाठको को हार्दिक शुभकामनाएं Thanks