QUES.-भारत में राष्ट्रीय आय की प्रथम गणना कब व् किसके द्वारा की गई थी
ANS.-1868 में दादा भाई नौरोजी
QUES.- मानव विकास सूचकांक की अवधारणा का विकसित हुई
ANS.-1990 में
QUES.-2011-12 में भारत में कितने प्रतिशत लोग गरीबी की स्तिथि में थे
ANS.-21.92 %
QUES.- 2015 में मानव विकास सूचकांक वाले देशो की तुलना में भारत का विश्व में कौनसा स्थान है
ANS.-भारत अन्य देशो की तुलना में -130 वा स्थान पर
QUES.-राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन को कब आरम्भ किया गया
ANS.-15 जुलाई 2015को
QUES.-मुद्रास्फीति की दर भारत में सामान्यता किससे नापा जाता है
ANS.-थोक मूल्य सूचकांक से
QUES.-सूचना का अधिकार कानून भारत में कब पारित किया गया
ANS.-13 oct.2005 में
QUES.-भारत में जल परिवहन मार्ग की कूल लम्बाई कितनी है
ANS.-14500 किलोमीटर लम्बा
QUES.-देश-भर में राज्य मार्गो की कुल लम्बाई नापी गई है
ANS.-1,31,899 किमी.
QUES.-राजस्थान से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या कितनी है
ANS.-29 सबसे व्यस्त राजमार्ग-8
QUES.-2011 की जनगणना के अनुसार भारत में सबसे ज्यादा जनसँख्या वृदी वाला राज्य है
ANS.-उत्तरप्रदेश
QUES.-जनसँख्या घनत्व किसे कहते है
ANS.-प्रति वर्ग किलोमीटर में रहने वाले लोगो की संख्या को जनसँख्या घनत्व कहते है
QUES.-भारत की पहली पेपर मील की स्थापना कब व् किस राज्य में की गई
ANS.-1879 में लखनऊ में इंडियन पेपर के नाम से
QUES.-95 प्रतिशत सीसा व् जस्ता भारत के किस राज्य की खानों से प्राप्त होता है
ANS.-राजस्थान से
QUES.-भारत में सबसे पहले कोयला कहा से निकाला गया
ANS.-1814 में रानीगंज
QUES.-राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार पुरुष साक्षरता दर कितनी है
ANS-.82.14%
QUES.-भारत में सर्वप्रथम रूपया का संचालन किस शासक ने किया
ANS.-शेरशाह सूरी ने 1540-45ई०
QUES.-हीराकुण्ड बांध कुल लम्बाई
ANS.-4801 किमी. विश्व का सबसे लम्बा बांध
Hello friends– प्रिय विद्यार्थियों govt.exam.में आने वाले प्रश्न-उत्तर आप यहाँ से पढ़ सकते हो किसी प्रकार की समस्या हो तो हमें comment box में लिखे हम आपकी हर समय सहायता करेंगे ,अधिक जानकारी के लिय हमारी website को लॉग इन करके देखे ,Thanks